दलगत राजनीति से उपर उठकर लिखा विचार।

 


अंतिम कतार में खड़े लोगों के हक हूकूक की लडाई ईमानदारी से लडने वाले उमाशंकर सिंह को जीत हार्दिक शुभकामनाएं। 

दलित दमित पददलित पदक्रमित पदच्युत शोषित वंचित तिरस्कृत बहिष्कृत भूखे नंगे तथा सदियों से सफेद पोश रहनुमाओ द्वारा लुटे-पिटे अंतिम कतार में खड़े लोगों की लडाई ईमानदारी से लडने वाले उमा शंकर सिंह को जीत हार्दिक शुभकामनाएं। बलिया की बागी धरती के बागी चरित्र को इस दौर में इकलौते उमा शंकर सिंह ने अपने व्यक्तित्व कृतित्व और चरित्र से पूरी तरह चरित्रार्थ करने का अद्वितीय प्रयास किया है। लहरों पर सवार होकर बहुतेरे निठल्ले निकम्मे नदियों और समुद्रों को पार कर जाते हैं। परन्तु असली लड़ाकू वह कहलाता है तथा इतिहास में उसी का नाम दर्ज होता हैं जो वेगवती लहरों से टकराकर नदियों और समुद्रों को पार करता। यह करतब और करिश्मा पूरे पूर्वांचल में इकलौते उमाशंकर सिंह ने कर दिखाया है। इसलिए पूरे पूर्वांचल में "शेरे पूर्वांचल"  कहलाने का हकदार माननीय उमाशंकर सिंह हैं। 

बगावती तेवर के धनी युवा तुर्क तथा भारत के प्रथम समाजवादी प्रधानमन्त्री आदरणीय चन्द्रशेखर जी की परम्परा के असली वारिस को इस दौर में मिली जीत की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जब-जब भारतीय बसुन्धरा पर निराशा के बादल मडराए हैं तथा भारतीय जनमानस में हताशा पनपी हैं तो बलिया की माटी से इस निराशा और हताशा को दूर करने की दीपशिखा प्रज्ज्वलित प्रखरता से प्रज्वलित हूई है। 1857 के रणबांकुरे पंडित मंगल पाण्डेय, 1942 के आन्दोलन के अमर योद्धा स्वतंत्रता के अमर सेनानी चित्तू पाण्डेय महान साहित्यकार हजारी प्रसाद द्विवेदी और लोक नायक जय प्रकाश नारायण की परम्परा का सच्चे अर्थों में निर्वाह करने का कार्य इस दौर में माननीय उमाशंकर सिंह ने किया है। क्योंकि इस दौर की जातिवादी साम्प्रदायिक समीकरणों की धूल और धूंध से भरी आँधियों के सामने तमाम सियासी सूरमाओं के तम्बू उखड़ गये। परन्तु जिन सिद्धांतों मूल्यों मान्यताओं उसूलो और इरादों के उमाशंकर सिंह ने राजनीति का शुभारंभ किया उस अडिगता से टिके रहे। आज सिद्धांतों उसूलो के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वालों की राजनीतिक परम्परा में अग्रणी योद्धा के रूप अपने पराक्रम और परिश्रम से स्वयं  स्थापित करने वाले साहसी योद्धा उमाशंकर सिंह को हेट्रिक लगाने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। 

सम्पूर्ण भारत में विकास और तरक्की की दृष्टि से बिमारू राज्यों में अग्रपांक्तेय उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोर पर स्थित पूर्वांचल में पंडित कमला पति त्रिपाठी स्वर्गीय बीर बहादुर सिंह और विकास पुरुष कल्पनाथ राय के बाद सृजन रचना निर्माण और विकास की राजनीति को स्थापित करने वाले उमाशंकर सिंह को जीत हार्दिक शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई। ।


मनोज कुमार सिंह प्रवक्ता 

बापू स्मारक इंटर काॅलेज दरगाह मऊ।



Comments