चैत्र नवरात्रि कब है? जानें-तिथि, पूजा विधि और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त


नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने के लिए उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि में भक्त मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए पूरे नौ दिन तक उपवास भी रखते हैं. अंतिम दिन यानि नवमी पर नौ कन्याओं को जिन्हें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के समान माना जाता है, श्रद्धा से भोजन कराया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 दिन शनिवार से शुरू हो रही है.

मां दुर्गा के पवित्र 9 दिन यानि नवरात्रि. साल में 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 दिन शनिवार से आरम्भ हो रही है, जो 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को समाप्त होगी. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है. मान्यता है कि नवरात्रि में माता का पाठ करने से देवी भगवती की खास कृपा होती है. 

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त :

कलश की स्थापना चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी.

कलश स्थापना शुभ मुहूर्त- 2 अप्रैल सुबह 06:10 बजे से 08:29 बजे तक

कुल अवधि- 2 घंटे 18 मिनट

कलश स्थापना कैसे करें : 

कलश स्थापना के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि करके साफ कपड़े पहनें. मंदिर की साफ-सफाई कर सफेद या लाल कपड़ा बिछाएं. इस कपड़े पर थोड़े चावल रखें. एक मिट्टी के पात्र में जौ बो दें. इस पात्र पर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें. कलश पर स्वास्तिक बनाकर इसपर कलावा बांधें. कलश में साबुत सुपारी, सिक्का और अक्षत डालकर अशोक के पत्ते रखें. एक नारियल लें और उस पर चुनरी लपेटकर कलावा से बांधें. इस नारियल को कलश के ऊपर पर रखते हुए देवी दुर्गा का आवाहन करें. इसके बाद दीप आदि जलाकर कलश की पूजा करें. नवरात्रि में देवी की पूजा के लिए सोना, चांदी, तांबा, पीतल या मिट्टी का कलश स्थापित किया जाता है.

किस दिन होगी मां दुर्गा के किस स्वरूप की पूजा ?

1- नवरात्रि पहला दिन 2 अप्रैल 2022 दिन शनिवार: मां शैलपुत्री पूजा (घटस्थापना)

2- नवरात्रि दूसरा दिन 3 अप्रैल 2022 दिन रविवार: मां ब्रह्मचारिणी पूजा

3- नवरात्रि तीसरा दिन 4 अप्रैल 2022 दिन सोमवार: मां चंद्रघंटा पूजा

4- नवरात्रि चौथा दिन 5 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार: मां कुष्मांडा पूजा

5- नवरात्रि पांचवां दिन 6 अप्रैल 2022 दिन बुधवार : मां स्कंदमाता पूजा

6- नवरात्रि छठवां दिन 7 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार : मां कात्यायनी पूजा

7- नवरात्रि सातवं दिन 8 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार : मां कालरात्रि पूजा

8- नवरात्रि आठवां दिन 9 अप्रैल 2022 दिन शनिवार : मां महागौरी

9- नवरात्रि 9वां दिन 10 अप्रैल 2022 दिन रविवार : मां सिद्धिदात्री

10- नवरात्रि 10वां दिन 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार : नवरात्रि पारणा



Post a Comment

0 Comments