लखनऊ मण्डल : अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022 का शुभारम्भ

 






लखनऊ 01 मार्च 2022: पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ासंघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम मे आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022’’ का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया डा0 अग्निहोत्री ने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही सभी 13 टीमों, कप्तान एंव खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनके सर्वोत्तम प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन किया। इस टूर्नामेन्ट में कुल 13 टीमें भाग ले रही है। सभी मैच लीग कम नाक आउट प्रणाली पर खेलें जायेगें। टीमों के नाम इस प्रकार है:- 

कामर्शियल चैलेंजर्स, सिक्योरिटी हंटर्स, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स, मैकेनिकल मावरिक्स, पर्सनल वारियर्स, एकाउंट विजर्ड्स, सिग्नल टावर्स, आपरेटिंग एवेंजर्स, इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स, ट्रैक्शन टाइगर्स, डीजल पावर, मैकेनिकल फ्यूल एवं मेडिकल हीरोज़।

मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने भाग ले रही सभी टीमों तथा इस टूर्नामेन्ट के आयोजन में सहभागिता कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएॅ दी। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि खेल स्वस्थ जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैदान पर स्वस्थ प्रतीस्पर्धा हमको अपने कार्यक्षेत्र मे आने वाली चुनौतियों का सामना करने की शक्ति व प्रेरणा देती है। 

शुभारम्भ समारोह के अवसर पर आज डीआरएम-रेड व डीआरएम-ब्लू टीमों के मध्य 10-10 ओवरों का महिला क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इन दोनों टीमों में मण्डल की विभिन्न शाखाओं की महिला कर्मचारियों ने भाग लिया।

डीआरएम-रेड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। डीआरएम-ब्लू ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाये। जिसमें रेनू ने सर्वाधिक 50 रन तथा श्वेता ने 33 रनों का योगदान दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीआरएम-रेड की टीम 10 ओवरों में 04 विकेट खोकर मात्र 39 रन ही बना सकी। डीआरएम-रेड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रीतू पाल ने सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया। डीआरएम-ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिव्या, गार्गी एवं दीपमाला ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। डीआरएम-ब्लू ने डीआरएम-रेड को 74 रनों से हरा दिया। 

टूर्नामेन्ट का पहला मैच कल बुधवार को प्रातः 08ः45 बजे कामर्शियल चैलेंजर्स बनाम इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स के मध्य तथा दूसरा मैच डीजल पावर बनाम मेडिकल हीरोज़ के मध्य खेला जाएगा।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0), मण्डल के क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।                                            

               जन सम्पर्क अधिकारी 

              पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



Comments