पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक सिरफिरे शख्स ने हमला किया है. पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला बख्तियारपुर बाजार से होकर गुजर रहा था. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों की भीड़ को उनके लिए नारे लगाता देखकर सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवा दी और वो नीचे उतर कर उन लोगों से मिले. इस दौरान एक शख्स ने उन पर मुक्का चला दिया.
बताया जा रहा है कि एक युवक जबरदस्ती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीप जाने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान वो अचानक पीछे से आया और उसने मुख्यमंत्री को निशाना साध कर मुक्का चला दिया. हालांकि गनीमत रही कि यह सीएम नीतीश कुमार को यह नहीं लगा. मुख्यमंत्री पर हमला किये जाने से वहां हड़कंप मच गया.
सीएम के सुरक्षा में तैनात जवानों ने फौरन उस सिरफिरे शख्स को पकड़ लिया. सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जिसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुक्का चलाया वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
addComments
Post a Comment