बलिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार ने लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार वैलिडेशन कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा pmkisan.gov.in के farmer comer पर एक नया लिंक ईकेवसी के नाम से खोल दिया गया है। पोर्टल पर दिये गये लिंक पर जाकर अपना आधार नम्बर एवं आधार नम्बर पर फीड किये गये मोबाईल नम्बर से ईकवासी करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। नये पंजीकरण करा रहे लाभार्थियों को भी ईकवासी करने के निर्देश निर्गत किये गये है। 31 मार्च, 2022 तक सभी लाभार्थियों का ईकवासी कराने का लक्ष्य भारत सरकार स्तर से निर्धारित किया गया है।
उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे कृषकों तथा नये पंजीकरण करा रहे सभी लाभार्थी पोर्टल पर दी गयी व्यवस्था के अनुसार अपने एण्ड्रायड मोबाईल से ओटीपी के द्वारा अथवा नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर (सीएससी)/जन सेवा केन्द्र से ओटीपी/बायोमेट्रिक ईकेवासी यथाशीघ्र करा लें, ताकि निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी लाभार्थी को लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हों।
0 Comments