15 मार्च को है फाल्गुन का भौम प्रदोष व्रत, कर्ज से मुक्ति के लिए मंगल के दिन पढ़ें ये 21 चमत्कारिक नाम


हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव का प्रिय व्रत प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान के भक्त विधिवत्त तरीके से पूजा अर्चना करते हैं और उनकी उपासना करके भोलेनाथ की कृपा पाते हैं.

हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव का प्रिय व्रत प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान के भक्त विधिवत्त तरीके से पूजा अर्चना करते हैं और उनकी उपासना करके भोलेनाथ की कृपा पाते हैं.फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि इस बार 15 मार्च, मंगलवार के दिन पड़ रही है. इस दिन मंगलवार होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. हफ्ते में जिस दिन प्रदोष व्रत होता है उसे उसी दिन के नाम से जाना जाता है. जैसे सोमवार के दिन प्रदोष व्रत होने पर सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है. 

मंगलावर के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव की कृपा के साथ-साथ हनुमान जी की कृपा पाते हैं. इस दिन भगवान शिव के साथत भगवान हनुमान जी की पूजा का भी विधान है. इस दिन मंगल दोष और कुंडली में कमजोर मंगल को मजबूत करने के लिए भी कई उपाय किए जाते हैं. इतना ही नहीं,संतान प्राप्ति और कर्ज मुक्ति के लिए भी इस दिन विशेष उपाय बताए गए हैं. 

भौम प्रदोष व्रत के दौरान पढ़ें ये मंगलकारी 21 नाम :

1. मंगल,

2. भूमिपुत्र,

3. ऋणहर्ता,

4. धनप्रदा,

5. स्थिरासन,

6. महाकाय,

7. सर्वकामार्थ साधक,

8. लोहित,

9. लोहिताक्ष,

10. सामगानंकृपाकर,

11. धरात्मज,

12. कुंजा,

13. भूमिजा,

14. भूमिनंदन,

15. अंगारक,

16. भौम,

17. यम,

18. सर्वरोगहारक,

19. वृष्टिकर्ता,

20. पापहर्ता,

21. सर्वकामफलदाता. 

धार्मिक मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत के दौरान ये मंगलकारी 21 नामों को पढ़ने से ही कर्ज से मुक्ति मिलती है. व्यक्ति तनाव से बाहर आता है. मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत बहुत सहायक सिद्ध होता है.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.




Post a Comment

0 Comments