गोरखपुर 25 मार्च, 2022: बजट 2022-23 में की गई उद्घोषणा के अनुरूप लोकल (स्थानीय) कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों एवं जन-जातियों के बेहतर जीविकोपार्जन एवं कल्याण हेतु रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लोकल उत्पादों के मार्केटिंग हेतु ‘स्टाल‘ निर्धारित स्थान पर उपलब्ध कराया गया है।
रेल मंत्रालय द्वारा पाॅयलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सभी क्षेत्रीय रेलों के एक अथवा दो स्टेशनों पर इसके लिये स्टाल उपलब्ध कराया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ योजना के कार्यान्वयन हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गोरखपुर जंक्षन एवं बनारस स्टेशन का चयन किया गया है। गोरखपुर जं0 पर टेराकोटा हस्तशिल्प तथा बनारस स्टेषन पर आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी के प्रदर्शन हेतु स्टाल 25 मार्च, 2022 से लगाया गया है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
0 Comments