वाराणसी 07 मार्च, 2022; "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी स्टेशन से मऊ जंक्शन के बीच 05138 (प्रयागराज रामबाग-मऊ डेमू) ट्रेन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों (महिला क्रू और रनिंग स्टाफ) द्वारा संचालित की जाएगी।
हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ताकि लैंगिक समानता का संदेश फैलाया जा सके और एक बेहतर समाज बनाने के लिए मिलकर काम किया जा सके जहां कोई लैंगिक पूर्वाग्रह न हो। इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र ने महिला दिवस का थीम-एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता घोषित किया है।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल द्वारा कल मंगलवार दिनांक- 08.03.22 को 11:00 बजे से इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिला कर्मचारियों हेतु विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी और साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में कुशल प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments