सपा- सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव ने किया जन संपर्क



बलिया। फेफना विधानसभा 360  के मिडढा गांव में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने किया जनसंपर्क। जनसंपर्क के दौरान बड़े बुजुर्ग जवान को अपना मत देने को आग्रह किये। ग्राम सभा मिडढा गांव में महिलाओं ने फूल मालाओं के साथ पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव को स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

इस दौरान संग्राम सिंह यादव ने महिलाओं से कहा कि आप लोगों को अगर हमारी सरकार बनती है तो सालाना ₹18 हजार देने का तथा डबल गैस कनेक्शन फ्री 300 यूनिट बिजली फ्री तथा सरकार की जो भी योजना आएगी फेफना विधानसभा के लोगों को दिलाने का काम करेंगे तथा इस क्षेत्र को विकासशील क्षेत्र बनाने का काम करेंगे। 

इस मौके पर अजय चौरसिया, इम्तियाज अहमद, मनोज शाह, गिरवर यादव, अमरेश यादव, कन्हैया वर्मा, और सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments