पंडित रामप्रवेश चौबे पी. जी. कॉलेज, रजला, नियार में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चौथे दिन जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन






वाराणसी 24 फरवरी। पंडित रामप्रवेश चौबे पी. जी. कॉलेज, रजला, नियार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन जल संरक्षण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. पी. के. दूबे जी ने किया। गोष्ठी में सभी स्वयं सेवकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और "जल संरक्षण" विषय  पर बोलते हुए उसके लाभ-हानी और  उपाय के  बारे मे बताया। हिन्दी  विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पांडेय  जी ने जल के प्रयोग को घटाना एवं सफाई, निर्माण एवं कृषि आदि के लिए अवशिष्ट जल का पुनःचक्रण (रिसाइक्लिंग) करना आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रवि नंदन मिश्र जी ने जल संरक्षण के लिए प्रत्येक स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने गांव के 10-10 परिवारों  को जागरूक करने का संकल्प दिलाया। प्राचार्य डॉ. पी .के. दूबे जी ने "जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना" आदि नारे दिए और जल संरक्षण के उपयोग पर विस्तृत प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं में श्री संतोष विश्वकर्मा, डॉ.  पूजा श्रीवास्तव, डा. अलका त्रिपाठी, डॉ. नीतू सिन्हा, श्री विद्याकांत सिंह, श्री शशिकांत पांडे, श्री राहुल पांडे, श्री गोविंद गौतम रहे। धन्यवाद ज्ञापन श्री शैलेश तिवारी जी ने किया। 

पुन: संध्या समय कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रवि नंदन मिश्र जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर और  पास के गांव रजला मलीन वस्ती में जाकर  सफाई की गई  जिसमें स्वयं सेवकों के अलावा श्री अभिषेक चौबे जी, ग्राम प्रधान श्रीमती मीना सिंह जी, प्रधानपति श्री प्रवीन कुमार सिंह जी, आदर्श चौबे जी, प्रियंका सिंह, श्रीमती गीता सिंह जी, श्री अरविंद चौबे जी आदि उपस्थित रहे। 




Post a Comment

0 Comments