पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक


गोरखपुर 03 फरवरी, 2022:  महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा ने 03 फरवरी, 2022 को मुख्यालय, गोरखपुर में आयोजित बैठक में अधिकारियों के नियमित निरीक्षण, रेल संरक्षा के विभिन्न पहलुओं तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सतीश कुमार पाण्डेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री ए.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना निदेशक तथा वीडियो लिंक के माध्यम से मंडल रेल प्रबन्धक, लखनऊ एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक, लखनऊ उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने अवर प्रशासनिक एवं प्रवर प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से गाड़ियों, स्टेशनों, समपारों एवं गेटों के निरीक्षण पर बल दिया। श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान संरक्षा के सभी पहलुओं की गहनता से जांच एवं पायी गयी कमियों के अनुपालन कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने हाल की घटनाओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्ष किया। 

इस दौरान रेल राजस्व में वृद्वि के लिये नियमित रूप से टिकट जांच अभियान चलाने तथा स्टेशनों पर साईकिल स्टैण्ड एवं पार्किंग के लाइसेन्स का कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया।

वाराणसी मंडल के पनियहवा-गोरखपुर कैंट खंड के अनुरक्षण पर संतोष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ रेल अधिकारियों से इसे बनाये रखने पर जोर दिया। भटनी-औंड़िहार, इंदारा-फेफना, मऊ-शाहगंज, औंड़िहार-जौनपुर, बुढ़वल-सीतापुर रेल खंडों के दोहरीकरण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं रेल विकास निगम के मुख्य परियोजना निदेशक को इन परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने का निर्देष दिया। महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-कुसम्ही तीसरी लाइन निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि परियोजना समय से पूरी हो और रेल परिचालन में सुविधा हो। 

महाप्रबन्धक ने निर्माण परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परियोजनाओं की ड्राइंग समय से तैयार की जाय और परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाये ताकि समय से इनका लाभ रेल उपभोक्ताओं को मिल सके और रेल संचलन निर्बाध रूप से चलता रहे।

 (पंकज कुमार सिंह)

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।



















Comments