वाराणसी मंडल : मंडल रेल प्रबन्धक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज किया इन स्टेशनों का निरीक्षण

 








वाराणसी 09 फरवरी, 2022। मंडल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, श्री रामाश्रय पाण्डेय ने अपने  दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज 09.02.2022 को निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से भटनी-सलेमपुर-बरहजबाजार रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया। इस  संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज सुबह भटनी, सलेमपुर, बरहज बाजार, क्रिड़ीहरापुर, इंदारा, रसड़ा, रतनपुरा एवं फेफना रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इन रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं समेत संरक्षित परिचालनिक प्रणाली, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, ब्लाक यंत्र, संरक्षा उपकरण, स्टेशन वर्किंग नियमावली, अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर, बॉथिंग ट्रैक, इंजीनियरिंग जॉइंट्स, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एण्ड क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया। 

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन भी संरक्षित परिचालन की सुनिश्चितता एवं कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से  आज 09 फरवरी, 2022 को भटनी - सलेमपुर-बरहज बाजार-इंदारा-फेफना-जौनपुर- औड़िहार रेल  खण्डों का संरक्षा निरीक्षण कर रहे हैं।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 





Post a Comment

0 Comments