बलिया : पारदर्शिता के साथ कराये मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी

 


कल अनुपस्थित रहे कर्मिको ने आज लिया प्रशिक्षण

बलिया। मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आज दिनांक 22 फरवरी को श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज, बलिया के शिक्षण कक्षों में आयोजित हुआ। श्री इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल पर केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम के माध्यम से समस्त शिक्षण कक्षों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी भयमुक्त होकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ मा० निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान का कार्य सम्पन्न करायें। मतदान दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट निरन्तर चक्रमण करते रहेंगे, जिससे समयानुसार सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को फैसेलिटेशन सेन्टर में विधान सभावार बने कक्षों में प्रपत्र - 12 के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया।

श्री प्रवीण वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने सभी कक्षों में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। चौथे दिन के प्रशिक्षण में पार्टी संख्या 2545 से 3113 तक दोनों पालियों में कुल 2272 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था, जिसमें से 42 कार्मिक अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित कार्मिकों में 14 पीठासीन अधिकारी, 10 मतदान अधिकारी प्रथम, 10 मतदान अधिकारी द्वितीय और 08 मतदान अधिकारी तृतीय सम्मिलित है। पूर्व के प्रशिक्षण दिवसों पर अनुपस्थित रहे 260 कार्मिकों द्वारा आज प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में सभी मतदान कार्मिकों को आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग तथा होमियोपैथिक विभाग की तरफ से कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव हेतु आयुष किट तथा इम्यूनिटी बूस्टर डोज वितरित किये गये।

अक्षम, दुर्घटना में घायल बीमार मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु उनका वैक्सीनेशन भी कराया गया।  मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुल 04 कार्मिकों को वैक्सीनेशन का प्रथम डोज 15 कार्मिकों दूसरी डोज और 195 कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाया गया है। वैक्सीनेशन कार्य में डा० शशिप्रकाश, डा०अतुल कुमार एवं श्री निलेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण में श्री राजित राम मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री देवनन्दन दूबे, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, श्री इन्द्राज, उप निदेशक, कृषि, श्री रामबहल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री अतुल तिवारी, प्रधानाचार्य बलिया आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments