वाराणसी मंडल : मंडल रेल प्रबन्धक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने किया छपरा-दुरौंधा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण










वाराणसी 08 फरवरी, 2022। मंडल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, श्री रामाश्रय पाण्डेय ने अपने  निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज 08.02.2022 को निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-दुरौंधा  रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया। इस  संरक्षा निरीक्षण क्रम में  मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने सुबह दाऊदपुर  एवं दुरौंधा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक विंडोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए दुरौंधा -सीवान,सीवान-थावे, थावे-पांचदेवरीरेल खण्ड और इस खण्ड के महराजगंज, बसंतपुर, मसरख, सीवान, थावे एवं पांचदेवरी रेलवे स्टेशनों पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु  स्टेशन पैनल, रिले रूम,  ब्लाक यंत्र, संरक्षा उपकरण, स्टेशन वर्किंग नियमावली, अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर, बॉथिंग ट्रैक, इंजीनियरिंग जॉइंट्स, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एण्ड क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने निरीक्षण स्पेशल से  छपरा-दुरौंधा, दुरौंधा-मसरख, दुरौंधा-सीवान एवं सीवान-थावे रेल खण्ड का विंडोट्रेलिंग तथा टावर वैगन से थावे-पांचदेवरी रेल खण्ड का निरीक्षण कर उक्त रेलखण्ड के  ट्रैक की क्षमता,मानक के अनुसार बैलास्ट घनत्व, पुल-पुलियाओं, ओवर हेड ट्रैक्शन एवं कर्वेचर पर ट्रैक मेंटेनेंस, सूचना बोर्ड, कलर लाइट सिग्नलों एवं समपार फाटकों का निरीक्षण कर उक्त खण्ड की संरक्षा परखी।

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.)श्री राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षित परिचालन की सुनिश्चितता एवं कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति सचेत करने हेतु आज 08 फरवरी, 2022 को छपरा-दुरौंधा-मसरख- सीवान-हथुवा-पांचदेवरी-भटनी जं रेल  खण्डों का  निरीक्षण सम्पन्न किया।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments