बलिया। विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत आज से जनपद बलिया में नामांकन शुरू हो गया। फेफना से उपेंद्र तिवारी और दिनेश ने नामांकन किया। उपेंद्र तिवारी भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि दिनेश राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल के उम्मीदवार हैं। वही बेल्थरा रोड से छटटू राम ने नामांकन किया। कुल 56 नामांकन फॉर्म खरीदे गए। जिसमें से बांसडीह में 18 बैरिया में 5 सिकंदरपुर में 5 फेफना में 9, बलिया सदर में 8, बेल्थरा रोड में 7 और रसड़ा में 4 फॉर्म खरीदे गए।
0 Comments