बलिया। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार आज दिनांक 24 जनवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ का आयोजन वर्चुवल/आनलाइन माध्यम से किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री अरूण कुमार-द्वितीय, अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. द्वितीय/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा किया गया। उक्त वर्चुवल कार्यक्रम में प्रभारी सचिव द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।
उक्त वर्चुवल कार्यक्रम में मु0 मुमताज जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं राजकीय बालिका गृह निधरिया की प्रभारी अधीक्षिका श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव एवं बाल कल्याण समिति की सदस्या श्रीमती प्रज्ञा पाण्डेय व बालिका गृह की बालिकाएं भी उपस्थित रही।
0 Comments