बलिया विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री नारद राय ने निकाली जन संदेश यात्रा



बलिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय यादव के अध्यक्षता में पूर्व मंत्री नारद राय अपने जन संदेश यात्रा (रोड शो) महर्षि भृगु बाबा के मंदिर से निकली इसके पूर्व श्री राय ने नगर के सभी प्रसिद्ध देवस्थलों पर  समाजवादी साथियों संग जाकर पूजन अर्चन किया  रोड शो के दौरान भृगु मंदिर परिसर में नगर पालिका सदस्यों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुवे पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा की इतिहास गवाह है जब जब भी देश पर सियासत करने वाले लोग जनगड़ के आकांछा को चकना चूर करने का काम करते है तब तब महर्षि भृगु की क्रांतिकारी धरती से बग़ावत का बिगुल बजाकर सत्ता से बेदख़ल करने की शुरुआत बलिया ने किया है। 

श्री राय ने कहा कि आज भी देश एवं प्रदेश में बनी योगी एवं मोदी की सरकार समाज में नफ़रत फैलाकर देश को बाटने का काम कर रही है बेतहाशा बेरोज़गारी, महंगाई, भट्टाचार, गुंडागर्दी, चहु ओर फैल जाने के कारण जनता त्रस्त हो गई है जिसके ख़िलाफ़ लाम बन्द होकर 2022 में विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेकने का काम करेगी। प्रदेश की व्याकुल एवं पीड़ित जनता योगी की सरकार से आजीज़ आकार समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा. श्री अखिलेश यादव के तरफ टकटकी लगाये बैठी है। 

श्री राय ने नव जवानो से अपील करते हुवे कहा की २०२२ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के निक्कमे जंप्रतिंनिधीयो को ज़मानत जप्त कराकर बलिया में विकास के नाम पर हुवे लुट खसोट को जाँच कराउगा एवं दोशी मंत्री, विधायक एवं अधिकारियों को जेल भेजवाने का काम करूँगा। श्री राय में कहा की बलिया में समाजवादी सरकार के दौरान विकास धन के बन्दर बाट करके लुट लिया गया है  जिसपर हमारी सरकार बनने पर स्वेत पत्र जारी कराऊगा और लूटेरे के ख़िलाफ़ क़ानूनी करवाई की जायेगी। इस अवसर पर रोड सो में साथ चल रहे सुभासपा बलिया के ज़िला अध्यक्ष सुग्रीव राजभर ने कहा की योगी एवं मोदी की सरकार जुमला बाजों की सरकार है और इन लोगों से ग़रीबों, दलितों की भलाई का उम्मीद नही किया जा सकता है उन्होने कहा की आने वाले चुनाव में वंचित समाज सिर्फ बलिया ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल से बंगाल की तरह योगी की सरकार को खदेड़ना होगा। 

इस अवसर पर संजय उपाध्याय, पुना सिंह, राज कुमार पांडेय, ददन यादव, जमाल आलम, विसूनदेव राजभर, बबन राजभर, मिथलेश राज भर, भीम चौधरी, संजय यादव, अवदेश राय, बलिराम राम यादव, परमेसवर यादव, लखन लाल यादव, भूनेस्वर राय, भूवर यादव, मनु सिंह, आनंद यादव, शशिकान्त यादव, तुरन यादव, मुरलीधर यादव, रामेश्वर यादव, विपुल चौबे, रामकवल बिंद, समस्त प्रधान) हरिशंकर राय, ब्रिजेश मिश्रा, सत्येंद्र यादव, कृष्णा बाबू यादव, अखिलेश राय, नितेश पाठक, विजय यादव, ओमजी दुबे, आत्मा दुबे, कामेश्वर यादव, झोझा यादव, पिटूँ जावेद, अनिल तिवारी, भगवान यादव, राम सुरेश राय, नितेश यादव, शम्भू चौरसिया, मनु सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

नारद राय का जन संदेश यात्रा (रोड शो) रहा प्रभावी

रोड सो में सैकड़ों गाड़ियों चार पहिये के साथ पूर्व मंत्री नारद राय नगर विधान सभा बलिया के कदम चौराहा, शिवराम पुर, बुलापुर, नगवा, बेयासी, जनाड़ी, घोड़हरा, दुबहर, बसलीकापुर, नीरूपुर, सीताकुंड, नन्दपुर, हल्दी, सुल्तानपुर, रोहुवा, भुईली मिश्रवली, छाता, सेमरी, बासडीह रोड, शंकरपुर, हनुमानगंज बरमाईन  होते हुवे चंद्रशेखर नगर में समापन हुआ।




Post a Comment

0 Comments