ई-श्रम कार्ड : दूसरी क़िस्त को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन खातें में जायेंगे पैसे


सरकार की कल्याणकारी योजना ई-श्रम की दूसरी किस्त को लेकर श्रमिक असमंजस में हैं. क्योंकि कई लोगों के खाते में अब तक पहली किस्त का पैसा पहुंच रहा है. ऐसे में कई लोग समझ रहे हैं कि उन्हें दूसरी किस्त का पैसा मिल रहा है. जबकि ऐसा नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी को खाते में पहली किस्त का ही पैसा भेजा था. बैंकिंग रूल के मुताबिक अब तक उसी किस्त का पैसा आ रहा है, ई-श्रम स्कीम की दूसरी किस्त की बात करें तो वह अभी लटक गई है. हालाकि सरकार की प्लानिंग थी कि जनवरी के अंत तक दूसरी किस्त भी खाते में ट्रांसफर कर दी जाए, लेकिन विधान सभा चुनाव के बाद आचार संहिता लगने के चलते वह किस्त फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ई-श्रम योजना के तहत प्रदेश के ऐसे श्रमिकों की सूची तैयार कराई थी. जो कुछ न कुछ छोटा व्यापार करते हैं. साथ ही वे बीपीएल कार्ड धारक हैं, यानि उनकी आय सालाना 2 लाख से भी कम है. ई-श्रम पोर्टल के तहत योगी सरकार के श्रम मंत्रालय ने ऐसे श्रमिकों का डाटा तैयार कराया था. इसी डाटा के आधार पर जनवरी प्रथम सप्तार में डेढ़ श्रमिकों के खाते में पहली किस्त के 1000-1000 रुपए ट्रांसफर भी कर दिये गए. उसी पहली किस्त के पैसे अभी तक कुछ लोगों के खाते में पहुंच रहे हैं. जिन लोगों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं. उन्हें भी परेशान होने के जरुरत नहीं है. कुछ ही दिनों में उनके खाते में भी पैसे पहुंच जाएंगे.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की योजना थी कि जनवरी के लास्ट सप्ताह में दूसरी किस्त भी जारी कर दी जाए. लेकिन चुनाव आयोग ने इसी बीच चुनाव की घोषणा कर दी. जिसके बाद दूसरी किस्त पर फिलहाल विराम लग गया है. अब चुनाव के बाद ही दूसरी किस्त को लेकर कुछ अपडेट सामने आएगा. आपको बता दें कि योगी श्रम विभाग ने पूरे प्रदेश के पात्र लोगों का डाटा श्रम पोर्टल के माध्यम से कलेक्ट कर लिया है. अब इसी के माध्यम से अन्य किस्त जारी की जाएंगी.




Comments