बीजेपी ने कहां से किसका काटा टिकट, किसको बनाया नया उम्मीदवार, देखें 2 चरणों की कैंडिडेट लिस्ट

लखनऊ: बीजेपी कंडिडेट लिस्ट : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के पहले दो चरणों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ताबड़तोड़ बैठकों के बाद उम्मीदवारों को फाइनल कर लिया है. भले ही अभी भारतीय जनता पार्टी ने पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है, मगर सूत्र बताते हैं कि लिस्ट पूरी तरह से बन गई है और इसमें कई मौजूदा विधायकों का पत्ता कट गया है.

सूत्रों की मानें तो पहले दो चरण में ही दर्जनभर विधायकों के टिकट काट लिए गए हैं. हालांकि, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत और मुजफ़्फरनगर जिलों के सभी सिटिंग विधायकों को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. इन जिलों में किसी भी विधायक का टिकट नहीं काटा गया है. सूत्रों की मानें को बीजेपी के पहले 2 चरणों की लिस्ट में ये उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी कंडिडेट लिस्ट : तो चलिए जानते हैं सूत्र के हिसाब से किसका पत्ता कटा और किस पर फिर दांव आजमाएंगी भाजपा इगलास (अलीगढ़)-राजकुमार सहयोगी (सिटिंग) आगरा उत्तर–पुरुषोत्तम खंडेलवाल (सिटिंग) एत्मादपुर से रामप्रताप सिंह चौहान का टिकट कटा, धर्मपाल सिंह को मिला, फतेहाबाद से जितेन्द्र वर्मा का टिकट कटा, छोटेलाल वर्मा को मिला, आगरा दक्षिण–योगेन्द्र उपाध्याय (सिटिंग) जलेसर (एटा) से संजीव कुमार दिवाकर (सिटिंग) फतेहपुर सीकरी से उदयभान सिंह का टिकट कटा, चौधरी बाबूलाल (पूर्व सांसद) को मिला, कासगंज से देवेन्द्र सिंह राजपूत (सिटिंग) मांट (मथुरा) से राजेश चौधरीछाता-चौधरी लक्ष्मीकांत सिटिंग (मंत्री) मथुरा– श्रीकांत शर्मा (सिटिंग एवं मंत्री) गोवर्धन (मथुरा) से कारिन्दा सिंह का टिकट कटा, ठाकुर मेघश्याम को दिया गया.खेर (अलीगढ़) से अनूप बाल्मिकी (सिटिंग) कोल (अलीगढ़) से अनिल पाराशर (सिटिंग) बरोली (अलीगढ़) से चौधरी दलवीर का टिकिट कटा, ठाकुर जयवीर सिंह नए उम्मीदवारगढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़) से कमल मलिक का टिकट कटा, हरेन्द्र चौधरी को दिया गया.नौगाँव सादात (अमरोहा) से संगीता चौहान का टिकट कटा, देवेन्दर नागपाल को दिया. मेरठ कैंट से सत्य प्रकाश अग्रवाल का टिकिट कटा, अमित अग्रवाल को दिया. मेरठ शहर से कमलदत्त शर्मा को टिकिट दिया. अमरोहा से राम सिंह सैनी (सिटिंग). शिकारपुर (बुलंदशहर) से अनिल शर्मा (सिटिंग एवं मंत्री) किठोर (मेरठ)- सत्यवीर त्यागी (सिटिंग) हापुड़ से विजय पाल आढ़ती (सिटिंग) विलासपुर-बलदेव ओलख (सिटिंग-मंत्री) बिल्सी से विधायक राधाकृष्ण शर्मा सपा में शामिल, यहां से अब भाजपा ने हरीश शाक्य को टिकट दिया. बरेली शहर से अरुण कुमार (सिटिंग) चंदौसी से गुलाब देवी (सिटिंग) खेरागढ (आगरा) से महेश गोयल का टिकट कटा, भगवान सिंह कुशवाह को दियाहाथरस से हरीशंकर माहौर का टिकट कटा. आगरा की खैरागढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश गोयल का भी टिकट काटा गया है. अब भगवान सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है.

साभार-   news 18 hindi





Post a Comment

0 Comments