बलिया। अखंड ज्योति आई हास्पिटल सहरसपाली के तत्वावधान में सोमवार को निःशुल्क आंख का जांच किया गया। अस्पताल की ओर से ब्रजेश पान्डेय ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर जितने रोगियों का आंख बनने लायक है। उनका निःशुल्क आप्रेशन होगा। जो रोगी फेको विधि से आप्रेशन करायेगे। उन्हें 10 प्रतिशत छूट दिया जायेगा। मंगलवार को भी निःशुल्क जांच किया जायेगा। यज्ञ के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने यज्ञ में आने वाले लोगों का चप्पल-जूता इकट्ठा करने का सराहनीय काम किया।
0 Comments