क्या भारत में आ गई कोरोना की तीसरी लहर, एक दिन में एक लाख से ज्यादा आए केस


नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए केस सामने आए हैं. गुरुवार को तुलना में 28.8% ज्यादा केस मिले हैं. बुधवार को देश में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे. भारत में 7 महीने बाद 1 लाख के पार नए केस आए हैं. इससे पहले 6 जून को एक लाख के पार केस पाये गए थे.

देश में कोरोना के अब तक 3,52,26,386 केस सामने आ चुके हैं. देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र में 36265 केस, प बंगाल में 15421 केस, दिल्ली में 15097 केस, तमिलनाडु में 6983 केस, कर्नाटक में 5031 केस सामने आ चुके हैं. भारत में कुल केसों में 67.29% नए केस इन्हीं 5 राज्यों से आए हैं. जबकि कुल केसों के 30.97% केस महाराष्ट्र से मिले हैं. 

भारत में पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की मौत हुई है. अब तक 4.83 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत केरल में 221 लोगों की हुई. इसके अलावा बंगाल में 9 लोगों की जान गई.

भारत में रिकवरी रेट 97.57% है. पिछले 24 घंटे में यहां 30,836 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 3,43,71,845 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.











Comments