मऊ की बेटी अवंतिका वनस्पति विज्ञान में की टॉप, मिलेगा गोल्ड मेडल

 


बलिया। मऊ जनपद के घोसी तहसील क्षेत्र के ग्राम भावनपुर निवासी व जिला चिकित्सालय मऊ में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत, सामाजिक सरोकारों के धनी दारोगा सिंह की बड़ी पुत्री अवंतिका सिंह ने मऊ का नाम बलिया जनपद स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय में रौशन किया है। अवंतिका ने विश्वविद्यालय में एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग में 1107 सर्वोच्च अंक पाकर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया है।




अवंतिका को विश्वविद्यालय के होने वाले दीक्षांत समारोह में वनस्पति विज्ञान में गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। जब अवंतिका को जब यह सूचना मिली तो वे वाराणसी के बीएचयू चिकित्सालय में अपनी दादी के ऑपरेशन के दौरान सेवारत थी। सूचना मिलते ही वे खुशियों से झूम गई। सबसे पहले अपनी दादी व चाचा राजेश सिंह का का जाकर आशीर्वाद लिया। विगत दिनों उसका नीट परीक्षा के माध्यम से बीएचएमएस में सलेक्शन हुआ था, लेकिन वे इस चयन से संतुष्ट नहीं थी। और उसने एडमिशन न लेकर आगे नीट की तैयारी जारी रखते हुए एमबीबीएस को लक्ष्य बताया। शुरू से ही मेद्यावी व प्रतिभा की धनी अवंतिका सिंह ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट मऊ जनपद के एसआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललितपुर से तथा काशी विद्यापीठ वाराणसी से बीएससी की परीक्षा पास की है।



उसके चयन पर उसके परिजनों में काफी खुशी है। परिवार सहित दोस्त मित्रों का लगातार फोन पर बधाइयां मिलने का क्रम जारी है। उसने कहा कि यह उसका सौभाग्य है और दादी मां, पिता सहित परिजनों का आशीर्वाद है कि उसे विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल मिलेगा।



Post a Comment

0 Comments