मौसम विभाग : ठंड से नहीं मिलेगी अभी राहत, इन राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आइएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों में बर्फबारी के साथ बारिश का अनुमान है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 21 जनवरी तक बारिश के आसार हैं. अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटे तक सुबह और रात में घटा कोहरा छाया रहेगा.

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि कोहरा और बादल छाए रहने से दिल्ली के कई इलाकों में दिन में ठंड बढ़ सकती है. शहर वासी पिछले बृहस्पतिवार से ही ‘‘सर्द दिन” की स्थिति का सामना कर रहे हैं. सफदरजंग वेधशाला ने भी 14 जनवरी और 15 जनवरी को ‘‘सर्द दिन” के तौर पर दर्ज किया.

आईएमडी के अनुसार ‘‘सर्द दिन” तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे हो. ‘‘गंभीर” ठंड की स्थिति तब होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री कम होता है. वहीं आज सुबह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तर-पश्चिम एमपी और बिहार के कई इलाकों में घटा कोहरा छाया दिखा. लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव सेंकते नजर आए.




Comments