यूपी में होने वाली यह भर्ती परीक्षा भी स्थगित, जानें और कौन-कौन सी परीक्षा टली


उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा (Uttar Pradesh Higher Judicial Service) 2020 के मेन रिटर्न एक्जाम अगली सूचना तक के लिए विलम्बित कर कर दिए गए है. जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 11 फरवरी से आयोजित होनी थी. बता दें कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए क्वालिफाइड थे, वे नए कार्यक्रम के अनुसार होने वाली इस परीक्षा के लिए भी क्वालिफाइड रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, नए कार्यक्रम की जानकारी अलग से दी जाएगी. 

अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित :

एचजेएस द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 'उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा 2020 की सीधी भर्ती की लिखित मुख्य परीक्षा व सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा' अति आवश्यक कारणों से रद्द की जा रही है. यह परीक्षा 11, 12 और 13 फरवरी को आयोजित होनी थी. 

ये परीक्षाएं भी हुईं स्थगित :

एक के बाद एक विलम्बित भर्ती परीक्षाओं के चलते राज्य के ऐसे युवा जिन्होंने इन परीक्षाओं की तैयारी कर रखी है, उनकी चिंता बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन ने हेल्थ वर्कर्स के 9212 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी. यह परीक्षा 6 फरवरी को होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. साथ ही जेई, संगणक और फोरमैन के 1477 पदों पर भी भर्ती परीक्षा विलम्बित कर दी गई है.

By Zee News




Post a Comment

0 Comments