बलिया : जनपद में मतदान 03 एवं मतगणना 10 मार्च को होगा, जानें पूरा डीटेल


जिले में षष्टम चरण में होगा चुनाव

बलिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के सात चरणों में सम्पन्न होने वाले 403 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले के समस्त 07 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 357-बेल्थरारोड (अ0जा0), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बासडीह एवं 363- बैरिया के लिए नियत कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें निर्वाचन षष्टम चरण में होगा, निर्वाचन की अधिसूचना 04 फरवरी को, नाम निर्देशन 11 फरवरी को, नाम निर्देशनों की जाँच 14 फरवरी को, नाम वापसी 16 फरवरी को, मतदान 03 मार्च को एवं मतगणना 10 मार्च, 2022 को होगा।



Comments