बलिया : उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएसए ने किया अध्यापिका को सम्मानित

 


बलिया। प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर कार्यरत सहायक अध्यापिका कु० अंजली तोमर ने अपने सेवा के शुरू में ही अपने स्कूल को तथा उसमें अध्ययनरत बच्चों के लिए कुछ करने का  संकल्प कर लिया था। उसी क्रम में कु० अंजली तोमर  ने स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों को लोवर टीशर्ट सहायक  शिक्षा निदेशक (बेसिक) आज़मगढ़ उपस्थिति में देकर उसकी शुरुआत की। उस अवसर पर सहायक शिक्षा निदेशक डॉ० अमरनाथ राय ने उन्मुक्त कंठ से शिक्षिका के कार्य की सराहना की साथ यह भी कहा कि मैं शिक्षिका का आभार व्यक्त करने आया हूं,ऐसे लोग ही जीवन में कुछ कर सकते हैं।

शिक्षिका के इस कार्य को देखकर  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी मंगलवार को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और बुके देखकर सम्मानित किया। शिक्षिका के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप जैसे लोगों बेसिक शिक्षा को बुलन्दियों  पर ले जाने में  सहायक होंगे।



Post a Comment

0 Comments