बलिया : मतदाता जागरूकता अभियान




बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। इस रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने  प्रतिभाग किया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए नारों और स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया। रैली का मूल मंत्र था 'लोकतंत्र का भाग्य विधाता होगा जागरूक मतदाता'। इस नारे में मतदाता को लोकतंत्र का भाग्य विधाता बताते हुए उसके कर्तव्य के बारे में उसे  जागरूक रहने के लिए बताया गया। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के संबंध में जागरूक किया जाए। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियानों के माध्यम से नवयुवकों को मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल करके और जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है उनका नाम मतदाता लिस्ट में शामिल करके उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना ही निर्वाचन आयोग का उद्देश है। महाविद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए यह संकल्प लिया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करेंगी और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगीं। खासतौर से महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे क्योंकि मतदान में हिस्सा लेने से ही उनको पुरुषों के बराबर अधिकार मिलगा। इसी से वह देश के विकास में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सकेंगे। इस रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य के अतिरिक्त अध्यापकगण तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ही बालाजी यशोदा पुणे विद्यापीठ रसड़ा में भी मतदाता जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में भी विद्यापीठ के छात्राओं ने प्राचार्य के साथ मिलकर संकल्प लिया कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मतदान में प्रतिभाग करेंगी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगी। इस बैठक के उपरांत उन लोगों ने आपस में मतदान के संबंध में परिचर्चा की और मतदान के विषय में अपने विचार साझा करते हुए एकमत में यह सहमति व्यक्त की कि मतदान करना हम सबका मौलिक अधिकार है। हम सबको मिलजुल कर इस अधिकार का प्रयोग अपने जनपद, प्रदेश और देश के विकास लिए करना चाहिए। तभी हमारे जनप्रतिनिधि हमारे लिए एक कुशल और अच्छी शासन व्यवस्था दे सकेंगे क्योंकि हमारे द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ही हमारी बात सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। जितने अच्छे जनप्रतिनिधि होंगे उतनी ही अच्छी सरकार होगी। हम सभी को जात-पात, धर्म, भाषा और समुदाय से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए तभी हम सबको एक अच्छी और बेहतर सरकार मिलेगी।



Post a Comment

0 Comments