बलिया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विकास खंडों के ग्राम प्रधान के मतदान केंद्र/स्थलों पर सदस्य ग्राम पंचायत/प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त पद/वार्ड पर मतदान 20 दिसंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक एवं मतगणना 21 दिसंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक विकास खंड मुख्यालय पर संपन्न कराया जाएगा। विकास खंड मुख्यालय पर कोविड हेल्थ डेस्क लगाया जाएगा। जिसमें विकास खण्ड नगरा के प्रधान पद के ग्राम पंचायत मंसूरिया के वार्ड नंबर- 1, 2, 3, 4, 5, चिलकहर में सदस्य ग्राम पंचायत बलेसरा के वार्ड नम्बर- 3, 4, 7, 8, 9, 10, हनुमानगंज में सदस्य ग्राम पंचायत गंगहरा के वार्ड नंबर- 3, 5, 6, 9, होगा। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार मतदान/मतगणना केंद्र/स्थल पर मतदाताओं का स्कैनिंग एवं सेनिटाइजेन हेतु बनाए गए हेल्थ डेस्क पर कम से कम एक चिकित्सक, दो कार्मिक जैसे बीएच डब्लू, आशा एवं एएनएम तथा वार्ड व्याय आदि की तैनाती प्रातः 07 बजे तक कराना सुनिश्चित करें, विकास खंडवार नियुक्त चिकित्सक का नाम एवं पदनाम मोबाइल नंबर 18 दिसंबर तक अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
0 Comments