बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भगड़पुरवा न्याय पंचायत कठोरा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सभी लोगों को मतदान के दिन मतदान करने अवश्य जाना चाहिए। यह सभी का कर्तव्य है। मतदान संविधान द्वारा दिया गया एक ऐसा अधिकार है जिसका प्रयोग करके हम अपने लिए एक ईमानदार और साफ सुथरी शासन व्यवस्था का निर्माण करते हैं ।जो हमारे और हमारे बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है। मतदान करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। मतदान के दिन हमे अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जिनका नाम मतदाता लिस्ट में जुड़ चुका है उन सभी को मतदान करने अवश्य जाना चाहिए। साथ ही मतदाताओं द्वारा शपथ भी ली गई। मतदाताओं ने शपथ ली कि हम सभी लोग निर्वाचन की गरिमा को अक्क्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जात, समुदाय, भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अतिरिक्त शिक्षकगण, अभिभावक तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 Comments