बलिया : यूपी और बिहार का क्रिकेट मैच हुआ जबरदस्त





बलिया। स्वर्गीय गौरी भैया राज्य स्तरीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 का फाइनल मुकाबला बलिया और सिवान के बीच खेला गया जिसमें सिवान ने तास जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले की बल्लेबाजी करते हुए बलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन बनाए जिसमें मुरारी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 65 रन बनाए और अमरेंद्र तिवारी ने 30 रन और मोहम्मद सैफ ने 22 रनों का योगदान दिया सिवान  की तरफ से सतीश और अमन ने एक-एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीवान की टीम 20 ओवर में मात्र 151 रन ही बना पाई और फाइनल को बलिया ने 15 रनों से जीत लिया सिवान की तरफ से सर्वाधिक सोनू गुप्ता ने 61 रन बनाए और मनीष ने 32 रनों का योगदान दिया बलिया की तरफ से विशाल ने तीन और मिथिलेश ने दो विकेट लिया फाइनल मैच के मैच ऑफ द मैच मुरारी है और सीरीज का इनाम बलिया के विशाल सिंह को दिया गया। 

मैच के मुख्य अतिथि अतुल प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख गड़वार व नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहनीश गुप्ता उर्फ मोनू रहे और साथ में पप्पू ओझा, बलिया डी गोरखनाथ, राजेश पांडे उर्फ बब्बू जी, प्रीतम पासवान, अजय यादव, छबीला पासवान, संतोष मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। तथा समापन श्रीमती ममता सिंह धर्मपत्नी स्वर्गीय गौरी भैया ने की। 



Post a Comment

0 Comments