खुशखबरी : लखनऊ रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई यह सेवा, अब एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में होगी आसानी


उत्तरी और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्रियों के लिए बेहद आकर्षक और आरामदायक सुविधा मुहैया कराया है. यात्री ₹50 से लेकर ₹200 तक की शुल्क यह सुविधा का उपयोग करके अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं. ठंड के मौसम में कई लोगों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर वृद्ध को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में बहुत परेशानी होती है. अगर एक का एक प्लेटफार्म चेंज करना पड़ा तो वृद्धों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यात्रियों को मिलेगी अब यह खास सुविधा : इन सब सभी समस्या का समाधान अब लखनऊ के चारबाग और लखनऊ जंक्शन में कर दिया गया है.अब यात्री और खासकर सीनियर सिटीजन एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म आसानी से जा सकेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको अधिक पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे.

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर चलाई गई आने जाने के लिए इलेक्ट्रिक कार्ट : लखनऊ प्लेटफार्म पर अब इलेक्ट्रिक कोर्ट की सुविधा लोगों के लिए पुनः शुरू कर दी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सुविधा के लिए आपको अधिक शुल्क भी नहीं देना पड़ रहा है. यह भूमिगत बेसमेंट से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाती है. इस सुविधा के जरिए यात्री बिना पैदल चले एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जा सकते हैं.

200 रूपये में बुक होगी पूरी इलेक्ट्रिक गो कार्ट : आपको बता दें कि 5 सीटर इलेक्ट्रिक गो कार्ट को आप ₹200 में बुक कर सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक के द्वारा चलता है.इसे PPP मॉडल के तहत यह सेवा चलाई जा रही है जहाँ प्राइवेट कंपनी के साथ सर्कार की सहभागिता है.

24 घंटे प्लेटफार्म पर दी जाती है सेवा : आपको बता दें कि यह गो कार्ट 24 घंटे यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर मौजूद रहती है. यात्रीगण जिस समय चाहे इसका लाभ उठा सकते हैं.

साभार-GORAKHPUR LIVE NEWS





Post a Comment

0 Comments