बलिया : अखिल भारतीय कायस्था महासभा के जिला अध्यक्ष बने: निषिध श्रीवास्तव 'निशु'



बलिया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जनपद का निर्विरोध चुनाव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर प्रांगण से संपन्न हुआ। जिसमें महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष पप्पू लाल श्रीवास्तव बतौर पर्यवेक्षक रहे चुनाव अधिकारी ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव हिमांशु श्रीवास्तव व रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए निषिध कुमार श्रीवास्तव 'निशु' को जिलाध्यक्ष के रूप में इनका नाम निर्विरोध घोषित करते हुए इन्हें पुन: दूसरे कार्यकाल के लिए सर्वमान्य अध्यक्ष के रूप में घोषित किया इस घोषणा को सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इसी क्रम में 15 सदस्य कार्यकारिणी के गठन की भी घोषणा की गई। महासभा के संरक्षण डॉक्टर दयाल सरण वर्मा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं दी। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओपी लाल श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, पप्पू लाल श्रीवास्तव रसड़ा, अवधेश श्रीवास्तव, भुवाल श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, प्रकाश चंद, मेहता सुशीला श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, मदन, अनिल श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव व सैकड़ों लोगों ने सहभागि बने। 



Post a Comment

0 Comments