यूपी पीडब्लूडी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय पीडब्लूडी कप) का किया गया आयोजन



लखनऊ: 25, दिसम्बर 2021। यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बुधवार को विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय पीडब्लूडी कप) का आयोजन सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया। क्लब के महामंत्री पंकज यादव ने बताया कि  बुधवार को लोक निर्माण विभाग कानपुर क्षेत्र एवं आरसीएम मुरादाबाद की टीमों के मध्य मैच खेला गया। 

टॉस जीतकर आरसीएम मुरादाबाद टीम ने पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। अमित कुमार  58 एवम् शाजिद अली के 42 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीएम मुरादाबाद  टीम की तरफ से कासिम  52 एवम्  दीपक के ताबड़तोड़ 13 बॉल पर 46 रन की मदद से 12.5 ओवर में ही 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।  दीपक ने बॉलिंग में भी कमाल किया, 4 विकेट अपने नाम किए। शानदार बैटिंग एवम् बॉलिंग के लिए दीपक को  मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री  अरविंद कुमार जैन, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदान किया गया।

बी एल यादव

 सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments