कस्टम मुंबई को 4-1 से हराकर उड़ीसा में पाया तीसरा स्थान
बलिया: खेल निदेशालय उप्र के तत्वाधान में नरहीं में आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को सीआरपीएफ जालंधर और पंजाब पुलिस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। खराब रोशनी के कारण मैच को बीच में ही रदद् होने की वजह से दोनों टीम संयुक्त विजेता बनी। वहीं, प्रतियोगिता में तीसरे स्थान को लेकर उड़ीसा और कस्टम मुंबई के बीच हुए मैच में उड़ीसा ने 4-1 से जीत हासिल की।
दरअसल फाइनल मैच जैसे ही शुरू हुआ, 15 मिनट बाद खराब रोशनी के कारण दोनों टीमों ने अपील किया। आयोजन समिति ने दोनों टीमों से विचार विमर्श किया और उसके बाद दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। इससे पहले तीसरे स्थान को लेकर कस्टम मुंबई और उड़ीसा के बीच मुकाबला शुरू हुआ। मैच के 27वें मिनट में कस्टम मुम्बई के एमकान्त सिंह ने पहला गोल करके उड़ीसा पर बढ़त बना ली। लेकिन उसके बाद उड़ीसा के जे.ओरम ने 55वें व 64वें मिनट में दो गोल तथा कार्तिक हंटल ने 64वें व 83वें मिनट में दो गोल करके कस्टम मुंबई पर 4-1 की बढ़त ले ली। तब तक मुंबई के हाथ से काफी हद तक यह मैच फिसल चुका था। अंततः उड़ीसा ने कस्टम मुंबई को 4-1 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। रेफरी अनिल गुलिया, असिस्टेंट रेफरी सुनील टोपो, फोर्थ अंपायर दीपक सिंघा, रेफरी असेसर अब्दुल हनीफ थे। समापन के बाद प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सभी विजेता टीम को ट्राफी व सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने किया।
0 Comments