अमेठी में 720.18 करोड़ की लागत से 46 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330ए (रायबरेली-जगदीशपुर) का किया गया शिलान्यास




रू0 737 करोड़ की लागत से 5 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण/शिलान्यास।

केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में सड़कों के क्षेत्र में आई क्रांति : उपमुख्यमंत्री                           

अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 86 हजार लाख तथा गौरीगंज में 26 हजार लाख से कराए गए विकास कार्य : स्मृति जुबिन इरानी      

लखनऊ/अमेठी: 25 दिसंबर 2021। जनपद अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के परिसर में आयोजित कार्यक्रम  के दौरान मा. केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार श्री नितिन गडकरी, मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी, मा. उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने शनिवार को जनपद अमेठी में 737 करोड़ की लागत से 5 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास किया। जिनमें 720.18 करोड़ की लागत से 46 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330ए (रायबरेली-जगदीशपुर) पेव्ड शोल्डर सहित चार लेन चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास, 1.39 करोड़ की लागत से नवनिर्मित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा का लोकार्पण, 2.77 करोड़ की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा जगदीशपुर, 7.59 करोड़ की लागत से मुसाफिरखाना में 48 व्यक्तियों की बैरक, टाइप द्वितीय के 6, एवं टाइप तृतीय के 4 नग एवं टाइप प्रथम स्पेशल के 12 नग आवासों का निर्माण, 4.66 करोड़ की लागत से जनपद अमेठी के विकासखंड सिंहपुर में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण के कार्य शामिल हैं।

 इस दौरान मा. केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, पूर्व प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ की थी, जिसके अंतर्गत देश के गावों को मुख्य मार्गों से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि 3 साल में उत्तर प्रदेश में लगभग तीन लाख करोड़ से नए एक्सप्रेसवे तथा सड़कों का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम में मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने कहा कि हमने जो वचन दिया था उसे पूरा किया है, आज इस गौरीगंज की धरती से 720.18 करोड़ की लागत से 46 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया गया है, इसके अतिरिक्त 16.41 करोड़ की लागत से अन्य 4 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि 2019 के बाद से अब तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 86 हजार लाख तथा गौरीगंज में 26 हजार लाख की लागत से विभिन्न विकास के कार्य कराए गए हैं। मा. सांसद महोदया ने कहा कि अमेठी वासियों के 30 साल पुराने सपने को साकार करते हुए अमेठी बाईपास का निर्माण कराया गया है, इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अमेठी में जिला अस्पताल, कृषि विज्ञान केंद्र, सहित कई निर्माण कार्य कराए गए हैं। विधानसभा तिलोई में मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है, वर्तमान सरकार द्वारा शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, आवास, गैस कनेक्शन, बिजली, सहित अनेकों योजनाएं संचालित की हैं जिनका जिनका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। 

कार्यक्रम में मा. उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से देश व प्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में क्रांति आई है। प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे व राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कराया गया है जिससे आवागमन सुलभ हुआ है। प्रदेश सरकार ने सड़कों के निर्माण में कोई कमी नहीं रखी।

 कार्यक्रम  को  मा. राज्य मंत्री सुरेश पासी, मा. सदस्य विधान परिषद श्री गोविंद नारायण शुक्ला, मा. विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा. विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह, ने भी जनसभा को संबोधित किया।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments