पोस्ट आफिस की इस स्कीम में हर दिन जमा करें मात्र 50 रुपये और पाएं ₹35 लाख, जानिए कैसे?


डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित दांव माना जाता है। सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाओं को काफी पसंद किया जाता है। पोस्‍ट ऑफिस स्कीम्स में निवेश किए गए पूरे पैसे के 100 फीसदी सेफ रहने की गारंटी होती है। अगर आप भी अपने निवेश पर मजबूत रिटर्न की तलाश में हैं, तोहम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जहा आप काम पैसे लगा कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।

हर महीने जमा करें 1500 रुपए :

हम बात कर रहे हैं डाकघर की 'ग्राम सुरक्षा योजना'  की। यह इंडिया पोस्ट सुरक्षा योजना कम जोखिम वाले निवेश का एक उदाहरण है जहां आपको शानदार रिटर्न दे सकता है। इस योजना में आपको प्रति माह 1500 रुपये जमा करने होंगे। यानी हर दिन 50 रुपए। अगर आप इस राशि को नियमित रूप से जमा करते हैं तो आपको भविष्य में 31 से 35 लाख रुपये का फायदा मिलेगा।

जानिए निवेश के नियम : 

>> इस योजना में 19 से 55 साल की आयु के बीच कोई भी भारतीय नागरिक खाता खुलवा सकता है।

>> इस योजना की न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है।

>> इस प्लान के प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या सालाना किया जा सकता है।

>> इस योजना में आप लोन भी ले सकते हैं।

>> आप योजना में भाग लेने के तीन साल बाद भी ऑप्टआउट कर सकते हैं। हालांकि इस स्थिति में आपको कोई फायदा नहीं होगा।

कैसे होगा 35 लाख का फायदा? :

मान लीजिए कि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में इस योजना में निवेश करता है और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदता है, तो उसका मासिक प्रीमियम 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा। ऐसे में पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा।

साभार- हिन्दूस्तान



Comments