उत्तर प्रदेश के साथ भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. अब मौसम का मिजाज बहुत जल्द बदलने वाला है. ठंड के मौसम में धूप निकलने से लोगों को राहत का अनुभव होता था लेकिन अब धूप 1 महीने तक नहीं निकलेगी. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश के साथ साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है. मौसम में होने वाला यह बदलाव लखनऊ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के जिन 20 जिलों में 24 घंटे के दौरान वाली बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है वह जिले हैं- लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फर्रूखाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, चित्रकूट, बांदा, और सीतापुर. इसके साथ ही साथ 30 दिसंबर को पूर्वांचल में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, भदोही, सोनभद्र और बलिया में 30 दिसम्बर को मौसम का मिजाज बिगड़ जायेगा. यह दिसंबर का तीसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन अभी तक कोहरे की समस्या देखने को नहीं मिली है. लेकिन अब बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल जाएगा और ठंड के साथ-साथ कोहरा भी छाया रहेगा.
अभी तक नहीं पड़ी है कड़ाके की ठंड-
बात ठंड की करें तो अभी दिसंबर का महीना चल रहा है लेकिन एक-दो दिन ही ठंड देखने को मिली है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है लेकिन धूप रोजाना खिलती है. लेकिन अब बारिश के बाद धूप नहीं निकलेगी जिससे ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.
साभार-Gorakhpur live news
0 Comments