बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज विधानसभा बैरिया के धतूरी टोला स्थित नीलम देवी महाविद्यालय में एक *मतदाता संगोष्ठी* का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय *भारत में निर्वाचन की महत्ता* था।
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे और मतदान के संबंध में संबंधित अधिकारियों और शिक्षकगणों से महत्वपूर्ण जानकारी ली।मतदाता जागरूकता के क्रम में प्रत्येक कक्षा के एक-एक विद्यार्थी का फार्म-6 वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से पूर्ण कराया गया। छात्र-छात्राओं में अपना नाम पंजीकृत कराने के लिए काफी उत्साह देखा गया। नायब तहसीलदार रजत सिंह ने बताया कि आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा यह पहल की गई है कि जिन लोगों की आयु 18 वर्ष हो चुकी है उन लोगों का पंजीकरण अवश्य हो जाए। जिससे कि होने वाले चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ सके। नए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है यह सभी अपने साथ-साथ अपने आस-पड़ोस और परिवार के लोगों को भी मतदान में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्र-छात्राओं ने मतदाता शपथ भी ली और कहा कि 'हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को मजबूत रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।' संगोष्ठी के उपरांत छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, अपमार्जित एवं संशोधन करने के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य के अतिरिक्त शिक्षकगण और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
0 Comments