रिपोर्ट: मुलायम
बलिया। विगत अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के अलावलपुर गांव में स्व.रामलाल (पहलवान) की स्मृति में राज्य स्तरीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रामचंद्र यादव (दरोगा) द्वारा किया गया। दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों ने अखाड़े में अपने दांव पेंच से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। कुश्ती में बरेली के पहलवान शैतान सिंह को बलिया के पहलवान सुमित ने चित कर दिया। वहीं पूर्व जिला केशरी बलिया राहुल व वर्तमान जिला केशरी अयोध्या (हनुमान गढ़ी) ओमवीर सहित पहलवान नागेंद्र (अयोध्या) व छोटू (बलिया), गोलू (जौनपुर) व राममनोहर (मऊ), राहुल (गाजीपुर) व जयप्रकाश (बलिया), आजाद (बलिया) तथा अरविंद (जौनपुर) के मध्य हुई रोचक कुश्ती बराबरी पर रही।
इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता व पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन होने से पहलवानों को प्रेरणा मिलती है। इससे युवा पहलवानी की ओर स्वतः आकर्षित होते हैं। कहा कि कुश्ती से तन व मन दोनों मजबूत रहने के साथ शरीर स्वस्थ बना रहता है। वहीं आयोजक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज की अच्छी चीजें जीवंत रखने वाले आयोजकों की मदद से हम स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं।संचालन प्रभुनाथ यादव (पहलवान) ने किया वहीं उद्घोषक के रूप में हरिवंश पहलवान रहे।
इस मौके पर संतोष यादव, जिला अध्यक्ष कुश्ती संघ प्रभु नारायण यादव, धर्मेंद्र, विनोद आदि मौजूद रहे।
0 Comments