बलिया : धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

 




बलिया। आज दिनांक 7 नवम्बर को कुँवर सिंह इण्टर कालेज बलिया पर भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस मुख्यायुक्त डॉ. शैलजा राय व सचिव राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में बड़े धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व धर्म प्रार्थना से हुआ तथा बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण सहायक जिला कमिश्नर शशी कुमार सिंह प्रेमदेव, स्काउट मास्टर डॉ. इफ्तेखार खान, विजेन्दर सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता ने किया।

शशी सर ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर स्काउट गाइड संस्था वह आज साकार होती दिख रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय तथा आभार जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता ने किया। स्काउट गाइड द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहा। इस अवसर पर स्नेहा गुप्ता, आरोही सिंह, नर्गिस, सलोनी, आकाश इत्यादि स्काउट गाइड उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments