बलिया : मतदाता जागरूकता रैली

 


बलिया। राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 16 नवंबर 2021 को फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज में *मतदाता जागरूकता रैली* निकाली गई। इस रैली में महाविद्यालय के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

छात्राओं ने'लोकतंत्र की यही पुकार पहले मताधिकार' व 'वोट हमारा है अधिकार कभी न करें इसे बेकार' जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने लोगों से आग्रह किया कि वे लोग जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाए और चुनाव में भारी से भारी संख्या में आकर मतदान करें। जिससे कि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो सके। उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने बताया कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। मतदान न केवल देश की एकता और अखंडता को मजबूत करता है बल्कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करता है। मतदान के द्वारा ही हम अपने और अपने बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं। निर्वाचन आयोग का यह प्रयास है कि भारत का हर नागरिक जागरूक बने और मतदान में योगदान करें। 

इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधक और शिक्षकगण भी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments