वाराणसी 26 नवम्बर, 2021; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर आज 26 नवम्बर, 2021 को भारत का संविधान बनकर पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारतीय रेल के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर “संविधान दिवस” का आयोजन किया गया। वाराणसी मंडल के मुख्यालय पर प्रातः 11:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के नेतृत्व में सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कर सामूहिक शपथ दिलाई।
संविधान की उद्देशिका :-
“हम भारत के लोग,भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को : सामजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर,1949 ई० को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। "
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एम.एस.नबियाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री एन.के.जोशी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री एस.पी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) श्री अनुज वर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रमेश उपाध्याय एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, कार्यलयों, प्रशिक्षण केन्द्रों, कारखानों, कोचिंग डिपो एवं अन्य यूनिटों में कार्यरत कर्मचारियों को उनके प्रधानों द्वारा संविधान की उद्देशिका को दोहरा कर उसका अनुकरण करने का संकल्प दिलाया गया।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments