मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज 26 नवम्बर, 2021 को बनारस कोचिंग डिपो का किया निरीक्षण






वाराणसी 26 नवम्बर, 2021; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज 26 नवम्बर, 2021 को बनारस कोचिंग डिपो तथा वहाँ नवस्थापित ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग सिस्टम प्लान्टनिर्माणाधीन वाशिंग पिट, अनुरक्षित रेकों, बहुविषयक प्रशिक्षण संस्थान कोचिंग डिपो समेत कोचिंग डिपो  पर चल रहे यात्री विभिन्न  विकास कार्यों का निरीक्षण किया।


मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज अपराह्न बनारस  कोचिंग डिपो पहुँचे और कोचिंग डिपो का व्यापक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन वाशिंग पिट और डिपो में अनुरक्षित होने वाले रेकों और उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों का संज्ञान लिया। उन्होंने कोचिंग डिपो में लगने वाले पिट व्हील लेक हेतु साईट का निरीक्षण किया और इसके प्रावधान से सम्बंधित अधिकारीयों से विस्तृत विचार विमर्श किया। इसके बाद वे कोचिंग डिपो में नवस्थापित ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग प्लान्ट पर पहुँचे और प्लान्ट का गहन निरीक्षण किया और कार्यप्रणाली व् कार्यकुशलता को परखा। उन्होंने ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग सिस्टम को स्टार्ट कराकर स्वचालित सफाई भी देखी। तत्पश्चात वे बनारस कोचिंग डिपो में स्थापित बहुविषयक प्रशिक्षण संस्थान पहुँचे और माडल रूम का निरीक्षण किया और प्रशिक्षण केंद्र के रख-रखाव को दुरुस्त रखने, उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने एवं क्लासरूम के सरफेस सुधार का निर्देश दिया। तदुपरांत श्री पाण्डेय डिपो की वाशिंग लाइन पर पहुँचे और निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन का निरीक्षण किया और 24 कोचों के अनुरूप इसके निर्माण कार्य में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों को अविलम्ब दूर करने का निर्देश दिया। 


सके पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक कोचिंग डिपो परिसर में संस्थापित मेकेनाइज्ड लॉड्री पहुँचे और लॉड्री को पुनः चालू कर अगले माह तक उपयोग हेतु तैयार रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत  मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारीयों के साथ बनारस कोचिंग डिपो के आयुष उद्यान में आँवला,तुलसी एवं गिलोय जैसे औषधीय गुणों से युक्त पौधों का पौधरोपण किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज&वैगन) श्री एस.पी. श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री एन.के.जोशी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ) श्री अलोक केशरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक  उपस्थित थे ।

 

अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारी/वाराणसी। 




Comments