बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में आज 03 नवंबर को डोर टू डोर अभियान के द्वारा एसडीएम सदर बलिया जुनैद अहमद ने लोगों के घर जा जाकर उन्हें मतदान के बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्होंने लोगों का पंजीकरण भी करवाया। जिन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है उन्हें अपना नाम मतदाता लिस्ट में जुड़वाने के लिए कहा। उन्होंने लोगों को बताया कि मतदान करना उनका संवैधानिक अधिकार है ।सरकार अपने नागरिकों के लिए अच्छा काम करती है। उन्होंने कहा कि मतदाता जितना अच्छा होगा सरकार भी उतनी अच्छी बनेगी ।अतः लोग ऊंच-नीच, जात पात,धर्म,लिंग से ऊपर उठकर मतदान करें।मतदान के माध्यम से हम न केवल अपने देश और समाज का बल्कि स्वयं का भी भला करते हैं। अतः उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता लिस्ट में पंजीकरण करवाने तथा मतदान करने का आग्रह किया।
0 Comments