बलिया। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित राजकीय विद्यालयों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार कार्य व अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में गठित समितियों द्वारा चर्चा की गई। इस कनवर्जेन्स कार्यक्रम के अंतर्गत खेल के मैदान, बाउंड्रीवाल का निर्माण एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग कार्य को मनरेगा के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के राजकीय विद्यालयों को चिन्हित किया जाए। जिसमें ऐसे विद्यालय जो जर्जर हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी नहीं रह गए हैं उनका ध्वस्तीकरण कर नया भवन बनाया जाय। ऐसे राजकीय इंटर कॉलेजों (बालक/बालिका) जो कतिपय कारणों से अपूर्ण रह गए हैं तत्पश्चात उनको वरीयता दी जाएगी, तथा किराए के भवन में संचालित राजकीय इंटर कॉलेजो (बालक/बालिका) को वरीयता दी जाएगी। जिले के चिन्हित राजकीय विद्यालयों में निम्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें स्वच्छ पाइप पेयजल की सुविधा, बालक बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय ब्लॉक्स की स्थापना, अतिरिक्त कक्ष-कक्षाएं वर्तमान कितने कक्ष हैं तथा नवीन कक्ष निर्माण का औचित्य, प्रयोगशाला, खेल का मैदान बैडमिंटन व वालीबॉल कोर्ट/ओपन जिम की व्यवस्था, बाउंड्रीवॉल गेट का निर्माण, मल्टीपरपज हॉल, साइकिल स्टैंड, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय कक्ष, सोलर प्लांट की स्थापना एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
0 Comments