बलिया : बीआरसी नवानगर पर दिलाई गई मतदान करने की शपथ


बलिया: बीआरसी नवानगर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी अध्यापकों तथा प्रधानाध्यापक के साथ मतदाता पाठशाला के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया ।साथ ही उनसे कहा गया कि  अपने स्तर से भी लोगों को जागरुक करते रहें। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से चर्चा करते  हुए गांव में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने के लिए कहा। गांव वालों से कहा गया कि अपने परिवार में जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाएं  ताकि होने वाले चुनाव में उन्हें मतदान करने का अवसर मिल सके।  इस कार्यक्रम में सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। लोगों ने संकल्प लिया कि वे एक जागरूक मतदाता बनेंगे और अपने मतदान का प्रयोग आने वाले चुनाव में अवश्य करेंगे।





Post a Comment

0 Comments