बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया की 22 नवंबर को रा०औ0प्रशि0 संस्थान, बलिया में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में आयसेक्ट कंपनी सुरजपुर, ग्रेटर नोयडा, एडवांटेज ओल्ड मानेसर रोड गुड़गांव, प्रेरणा ग्रुप ऑफ कम्पनीज दिल्ली प्रतिभाग करेगी। जिसमें आई0टी0आई0 पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन मोटर मैके0, वेल्डर, पेन्टर, मशीनिष्ट व्यवसाय के 18 से 30 वर्ष आयु के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। इन कम्पनियों द्वारा प्लेसमेण्ट एवं अप्रेन्टिस हेतु बच्चो का चयन किया जायेगा। जिसको 9000₹से 14,000₹ तक वेतन के साथ सस्ते कैण्टीन की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
0 Comments