बलिया। कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए आरएम आजमगढ़, व बलिया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए 100 से ज्यादा बसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए लगाई गई है।
एआरएम ने सभी दर्शनार्थियों व यात्रियों से अपील किया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, बसों के छतो पर यात्रा ना करें और टिकट लेने के बाद ही यात्रा करें साथ ही उन्होंने बताया कि चालक परिचालक कि कोई शिकायत हो तो तुरंत हमारे कार्यालय या पूछताछ कार्यालय में तत्काल दर्ज कराएं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है और कहा कि यात्रा करते समय खाकर इधर उधर ना फेंके कूड़ेदान का प्रयोग करें। इस बात को ध्यान रखें और यातायात नियमों का भी पालन करें।
0 Comments