आज अधिकांश बिजली वितरण कंपनियों ने अपना ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जहाँ कोई भी उपभोक्ता अपना बिजली बिल से सम्बंधित सर्विस प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही घर बैठे नई बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई भी कर सकता है। अप्लाई करने के बाद आपके आवेदन पर क्या कार्यवाही किया गया है, उसका स्टेटस भी घर बैठे चेक कर सकते हो।
नई बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद आपके घर में कनेक्शन कब तक लगेगा, इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम जिसके कारण इसका फायदा नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है, कि ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बिजली कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करते है। तो चलिए शुरू करते है।
बिजली कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करें ?
-बिजली बिल कनेक्शन का स्टेटस चेक करने के लिए बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये।
-अलग–अलग बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट अलग–अलग है।
-जैसे–नार्थ बिहार के लिए nbpdcl.co.in, उत्तर प्रदेश के लिए uppcl.mpower.in, छत्तीसगढ़ के लिए cspdcl.co.in
-अपने बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के बाद Online New Connection विकल्प को चुनें।
-इसके बाद Applicantion Status विकल्प को सेलेक्ट करें।
-अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रिक्वेस्ट नंबर एंटर करें और सबमिट करें।
-जैसे ही रजिस्ट्रेशन नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली कनेक्शन का स्टेटस दिखाई देगा।
-इस तरह कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन बिजली कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते है।
वर्तमान में अधिकांश बिजली वितरण कम्पनियाँ बिजली कनेक्शन का स्टेटस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। लेकिन अगर आपको ऑनलाइन स्टेटस चेक करने में कोई परेशानी आये या स्टेटस दिखाई नहीं दे रहा हो तब आप नजदीकी बिजली निगम के दफ्तर जाइये। वहां आपके आवेदन नंबर के द्वारा उसका स्टेटस आपको बता देंगे।
अगर आपने नई बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही हो यानि आपके घर में कनेक्शन नहीं लग रहा हो तब आप इसकी शिकायत कर सकते है। शिकायत कैसे करनी है इसकी पूरी जानकारी हमने पहले ही बताया है।
0 Comments