डीआरएम मुख्य कार्यालय अधीक्षक/सुपरवाईजर्स कोे प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार से किया पुरस्कृत


लखनऊ 02 नवम्बर 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित कार्यालय परिसर एवं कार्य स्थलों पर सुधार एवं उत्साहवर्धन हेतु मेरा कार्यालय ’’सर्वोत्तम कार्यालय’’ का पुरस्कार वितरण आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें यॉत्रिक इंजीनियर/समाडि कार्यालय को प्रथम स्थान, विद्युत/सामान्य को द्वितीय स्थान तथा जनसम्पर्क विभाग व इंजीनियरिंग विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ मण्डल में कार्यरत कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के दौरान कार्यालय के दैनिक कार्यो को कुशलता से संभाला है और ’’सर्वोत्तम कार्यालय’’ का पुरस्कार प्राप्त करने का श्रेय निश्चित रूप से संबंधित अधिकारियों एवे कर्मचारियों को जाता है। उन्होंने उपस्थित मुख्य कार्यालय अधीक्षक/सुपरवाईजर्स कोे प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।    

’सर्वोत्तम कार्यालय’’ के अर्न्तगत विभिन्न क्रिया-कलापों के आधार पर जैसे, कार्यालय की साफ-सफाई, कूड़े का प्रभावी ढंग से निस्तारण, फाइलों के रखरखाव, स्कैप फर्नीचर का निस्तारण, डियूटी लिस्ट तथा कार्यालय की अलमारियों में फाइलों का रख-रखाव, कार्य के दौरान राजभाषा संबंधी दिशा निर्देश का पालन आदि मानक के अनुसार अर्जित किये गये मेरिट अंकों पर आधारित नामित समिति द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में निरीक्षण के उपरांत रेलवे अधिकारियों द्वारा अंक प्रदान किये गये।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव एवं समस्त शाखाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।


                                      जन संपर्क अधिकारी
                                      पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



Comments